UPCM योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न

लखनऊ (20 अगस्त, 2019)।
UPCM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:-

* किशोर न्याय (बालकों की देख रेख और संरक्षण) नियम-2019 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को अनुमति।

* उ.प्र. कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेण्ट परियोजना के रोड सेफ्टी घटक के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों को मंजूरी।

* ‘बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना’ के ई.पी.सी. पद्धति पर छः पैकेजों में क्रियान्वयन हेतु निर्माणकर्ताओं के चयन हेतु तैयार किये गये संशोधित व अंतिमीकृत ‘आर.एफ.क्यू.-कम-आर.एफ.पी.’ बिड अभिलेख अनुमोदित।
 
* गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना के दो पैकेजों केे ई0पी0सी0 पद्धति पर क्रियान्वयन हेतु 
निर्माणकर्ताओं के चयन के लिए ‘आर.एफ.क्यू.-कम-आर.एफ.पी.’ बिड अभिलेख अनुमोदित।

* कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तान्तरित करने हेतु 
स्टाम्प शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान किए जाने का निर्णय।

* डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स को #SGPGI, लखनऊ के सादृश्य भत्ते प्रदान किए जाने का निर्णय।

* लखनऊ के सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड हाॅस्पिटल को क्रियाशील किए जाने हेतु औषधियों, सर्जिकल एवं कन्ज्यूमेबल आइटम आदि का क्रय विद्यमान व्यवस्था के स्थान पर एस.जी.पी.जी.आई., लखनऊ में प्रचलित दर अनुबन्ध पर किए जाने के सम्बन्ध में।

* डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में बोटैनिकल गार्डन एवं योग केन्द्र की स्थापना हेतु धनराशि स्वीकृत।

* डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में सावित्रीबाई गल्र्स हाॅस्टल के निर्माण हेतु केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था नामित।

* किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के संकायी सदस्यों, गैर-संकायी अधिकारियों एवं 
कर्मचारियों तथा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स/डिमांस्ट्रेटर्स को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में 
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सादृश्य भत्ते प्रदान किय जाने के सम्बन्ध में।

* प्रदेश के स्वायत्तशासी चिकित्सा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में संकाय सदस्यों के रिक्त एवं 
विज्ञापित पदों के सापेक्ष संविदा के आधार पर सीमित अवधि के लिये नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में।

* डाॅ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के कार्मिकों एवं परिसम्पत्तियों का डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को हस्तान्तरण एवं उभय संस्थाओं के विलय के सम्बन्ध में।
 
* नदी तल स्थित उपखनिज तथा इमारती पत्थर के क्षेत्रों को ई-टेण्डर सह ई-नीलामी के माध्यम से परिहार पर व्यवस्थित किये जाने हेतु एम.एस.टी.सी.लि. को पुनः नोडल एजेन्सी/सेवा प्रदाता नामित किये जाने के सम्बन्ध में।

* उच्च न्यायालय इलाहाबाद के लिए ग्राम देवघाट (झलवा), प्रयागराज में न्याय ग्राम टाउनशिप में मा0 न्यायमूर्तिगणों के आवास एवं अन्य निर्माण कार्य (क्लब बिल्डिंग एवं कम्युनिटी सेन्टर) के सम्बन्ध में।

* उ.प्र. अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (पंचम संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन का निर्णय।
 
* जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़ को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज बनाये जाने हेतु इसके पुराने चिन्हित भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी।

* जिला चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज बनाये जाने हेतु इसके पुराने चिन्हित भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी।

* भूगर्भ जल विभाग में समूह-‘ख’ एवं समूह-‘ग’ (तकनीकी अधिष्ठान) के अन्तर्गत सीधी भर्ती के रिक्त चल रहे पदों को सेवानिवृत्त कार्मिकों के माध्यम से संविदा के आधार पर भरे जाने का निर्णय।

विस्तृत जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें-

Related Articles

Back to top button
btnimage