मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने रायबरेली में मृतक और पीड़ितों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये के प्रपत्र प्रदान किये

रायबरेली (22 जुलाई, 2019)। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' और प्रभारी मंत्री ने रायबरेली के लालगंज तहसील क्षेत्र के संबेसी और चिरैया का पुरवा गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई घटना के मृतकों और पीड़ितों के परिवारजनो से मुलाक़ात कर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत दैविय आपदा राहत धनराशि 4 लाख रुपये के प्रपत्र प्रदान किये और घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के आदेश दिए। वहीं मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया।
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी रायबरेली में मृतक और पीड़ितों के परिवारजनों से मुलाकात करते हुए
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी रायबरेली में मृतक और पीड़ितों के परिवारजनों से मुलाकात करते हुए
1-मृत बच्ची नाम - विनीता उम्र 13 वर्ष ग्राम शासनपुर,लालगंज। धनराशि 4 लाख पिता ने प्राप्त की नाम राम हर्ष

2-मृत महिला का नाम बुधाना (उम्र 55), चिरई का पुरवा,मजरा सैम्बसी,तहसील लालगंज। धनराशि 4 लाख पति ने प्राप्त किया नाम लक्ष्मी शंकर।
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने रायबरेली में मृतक और पीड़ितों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये के प्रपत्र प्रदान किये
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने रायबरेली में मृतक और पीड़ितों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये के प्रपत्र प्रदान किये
मौके पर रायबरेली जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसडीएम, सीओ ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage