विधायक कपिल देव अग्रवाल ने रामपुरी मोहल्ले में जलभराव की समस्या को लेकर दौरा किया

मुज़फ्फरनगर।
शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल और सचिव भुवनेश कुमार ने मुज़फ्फरनगर के रामपुरी मोहल्ले में जलभराव की समस्या को लेकर दौरा किया और स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी।
शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल और सचिव भुवनेश कुमार इलाके का दौरा करते हुए
मुज़फ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित रामपुरी मोहल्ले में पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। मोहल्ले वासियों का कहना है कि घर से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, इस पानी की कोई निकासी नहीं है। सड़कें तालाब बन गई हैं और आने वाले बरसात के मौसम में जीवन जीना बद से बदतर हो जाता है।
स्थानीय जनता का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया और समय-समय पर मंत्री गणों ने भी आश्वासन दिया लेकिन कोई निश्चित हल आज तक नहीं निकल पाया।
आपकों बता दें कि बरसात से पहले शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो। इसी के चलते शहर विधायक कपिल देव के आग्रह पर सचिव भुवनेश कुमार, व्यावसायिक शिक्षा, ने भी रामपुरी इलाका का निरीक्षण किया और जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रूपरेखा तैयार कर इस समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
");pageTracker._trackPageview();
btnimage