राजनैतिक पेंशन मंत्री ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया

लखनऊ (07 सितम्बर, 2019)।
राजनैतिक पेंशन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने स्थानीय रीवर बैंक कालोनी स्थित उत्तर प्रदेश स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने मथुरा के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन का लोकार्पण वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से किया। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि मात्र 3 रूपये में कमरा एवं 4 रूपये में भोजन की व्यवस्था से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को काफी सुविधा होगी।



समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ एवं विकास की रोशनी पहुॅचाने के उद्देश्य से वृद्ध, अपाहिज, निःसहाय एवं आर्थिक कठिनाइयों से त्रस्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भोजन, आवास एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा की स्थापना की गयी है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी जिनकी देखभाल करने वाला उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित ये सेवा सदन किसी वरदान से कम नहीं है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ला ने बताया कि 24 जनवरी, 2018 को 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया गया। जीर्णोद्धार का काम समयबद्धता के साथ एवं गुणवत्तावपूर्ण ढंग से कराया गया। उन्होंने बताया कि सेवा सदन, लखनऊ में कुल 34 कमरें हैं, जिसमें 01 सभा कक्ष, एक डारमेट्री, एक भोजन कक्ष और शेष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हेतु आरक्षित हैं।

इसी प्रकार सेवा सदन, मथुरा में कुल 11 कमरें हैं, जिसमें 01 कार्यालय कक्ष, 01 स्टोर कक्ष, एक विशेष अतिथि कक्ष, एक मीटिंग हाल, एक भोजन कक्ष एवं 08 सेनानी कक्ष हैं। उन्होंने बताया कि सेवा सदन, लखनऊ के अनुरक्षण कार्य हेतु 67.06 लाख रूपये और सेवा सदन, मथुरा के अनुरक्षण कार्य हेतु 18.18 लाख रूपये की प्रायोजना स्वीकृत हुई।

इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, मो. शाबिर, राम आचार्य, शिव नारायण लाल गुप्ता एवं मिथलेश जैन को सम्मानित किया। जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लोकार्पण के अवसर पर जिलाधिकारी, लखनऊ कौशलराज शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage