UPCM और रेल मंत्री ने कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM और रेल मंत्री Piyush Goyal ने कल लोकभवन लखनऊ में कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश में चल रही रेल विकास परियोजनाओं और अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर UPCM और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

UPCM और रेल मंत्री कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ करते हुए
UPCM और रेल मंत्री कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ करते हुए

साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व कुंभ मेले से जुड़ी जानकारी हेतु वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ लॉन्च की।

UPCM एवं रेल मंत्री Piyush Goyal ने प्रयाग कुम्भ-2019 सहित प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। UPCM ने कहा इलाहाबाद में कुम्भ-2019 के मद्देनजर निर्मित किए जा रहे 5 आर.ओ.बी. को हर हाल में अक्टूबर-2018 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ने कुम्भ के दृष्टिगत सभी राज्यों की राजधानियों से कुम्भ मेला क्षेत्र के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ली। UPCM ने कहा इलाहाबाद के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रभावी प्रबंधन किया जाए।

UPCM और रेल मंत्री ने कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ किया
UPCM और रेल मंत्री ने कुंभ मेला-2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप का शुभारंभ किया

रेल मंत्री Piyush Goyal ने प्रमुख स्नान पर्वों पर चलने वाली कुम्भ ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए विशिष्ट नाम देने और कुम्भ-2019 की ब्रांडिंग के मद्देनजर रेलवे के 100 रेक्स की पॉलिविनायल रैपिंग करने के निर्देश दिए। रेल मंत्री ने पर्यटन के दृष्टिगत कुम्भ-2019 के मद्देनजर ट्रेनों की अंदर-बाहर से ब्रांडिंग करने व विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्टेशनों और राजधानियों के स्टेशनों पर कुम्भ से संबंधित किओस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
btnimage