UPCM ने वाराणसी में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

वाराणसी (21 दिसंबर 2018)।
UPCM ने जनपद वाराणसी में आगामी 21,22 और 23 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

UPCM ने जनपद वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ उन्‍होंने बड़ालालपुर स्टेडियम एवं ऐड़े में बन रही टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया।

UPCM ने जनपद वाराणसी में प्रस्‍तावित प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के शेष कार्यों को युद्धस्‍तर पर अभियान चलाकर समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

UPCM ने जनपद वाराणसी में गंगा घाटों पर सफाई व्‍यवस्‍था के साथ-साथ घाटों के आसपास भी पर्याप्‍त सफाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से ओडीओपी योजना के माध्‍यम से अभी तक 32 हज़ार लोगों को लोन दिलाकर रोजगार से जोड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage