UPCM ने लोकभवन में प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की

उत्तर प्रदेश।
UPCM की अध्‍यक्षता में 07 दिसम्बर 2018 को लोकभवन में ‘प्रवासी भारतीय दिवस-2019’ के आयोजन हेतु आयोजक समिति की बैठक हुई।

UPCM ने लोकभवन में प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। UPCM ने वाराणसी के मण्डलायुक्त को पूरे शहर में थीम पेन्टिंग करवाने और नगर के चौराहों पर भारतीय संगीत और संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

UPCM लोकभवन में प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए
UPCM लोकभवन में प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए

UPCM ने वाराणसी के मण्डलायुक्त को शहर की सड़कों को ठीक कराने के निर्देश देते हुए पूरे शहर में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

UPCM ने प्राचीन काशी और वर्तमान काशी में जो परिवर्तन आज परिलक्षित हो रहे हैं, उन पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसमें काशी पर केन्द्रित सारी सामग्री का समावेश होगा।

UPCM ने प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने वाले प्रवासियों को चाय-नाश्ते तथा खाने के दौरान काशी के विशिष्ट व्यंजनों को परोसने के भी निर्देश दिए।

UPCM ने गृह विभाग को प्रवासी भारतीय दिवस और प्रयागराज कुम्भ के मद्देनजर पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर UP_Dy_CM डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश DGP और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage