UPCM ने औरैया में विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली

उत्तर प्रदेश (औरैया)।
UPCM ने जनपद औरैया भ्रमण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला जयसिंह, इंग्लिश मीडियम माॅडल स्कूल और दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये।

UPCM औरैया में विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए
UPCM औरैया में विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए

UPCM ने अध्यापकों को पोस्टर, बैनर एवं वाॅलपेण्टिंग आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सभी बच्चों को मिड-डे मिल के तहत दोपहर का भोजन दिया जाये। उन्होंने बच्चों को रोजाना स्कूल आने के लिए कहा। निकट ही स्थित मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में अन्नप्राशन में दो बच्चों नितिन व अनुभव को खीर खिलाई।

UPCM मिनी आंगनबाडी केन्द्र में अन्नप्राशन में बच्चे को खीर खिलाते हुए
UPCM मिनी आंगनबाडी केन्द्र में अन्नप्राशन में बच्चे को खीर खिलाते हुए

UPCM ने जिलाधिकारी को विद्यालयों में माॅडल शौचालय बनवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद UPCM द्वारा 161 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और किताबें भी वितरित की गयीं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

UPCM द्वारा औरैया में निरीक्षण के बाद 161 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और किताबें भी वितरित की गयीं
UPCM द्वारा औरैया में निरीक्षण के बाद 161 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और किताबें भी वितरित की गयीं

UPCM ने दिबियापुर सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना एवं डाक्टरों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और कहा कि अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

UPCM दिबियापुर सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना और डाक्टरों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए
UPCM दिबियापुर सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना और डाक्टरों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए

निरीक्षण के दौरान आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, सांसद अशोक दोहरे, विधायकगण रमेश चन्द्र दिवाकर और लाखन सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage