मण्डलायुक्त ने इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर का औचक निरीक्षण किया

लखनऊ 20 मार्च।

मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने आज इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि एक माह कोविड संक्रमण की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अतः हमें पूर्ण सतर्कता और मेहनत से काम करते हुए इस संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। जिस तरह से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर में बड़ी संख्या में नए केस आ रहे है हमे अभी से कार्ययोजना बनाकर इस संक्रमण को बढ़ने से रोकना है।

मण्डलायुक्त द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गए कि RRT टीमो के द्वारा किये जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य मे और तेज़ी लाई जाए। साथ ही हर CHC पर शत प्रतिशत सर्विलांस टीमे सक्रिय करके डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ILI व SARI के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करके उनकी टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले शत-प्रतिशत मरीजों का प्रतिदिन काल करके हाल चाल लिया जाए, यदि किसी मरीज को कोई समस्या होती है तो उसको शीघ्र अस्पताल में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया जाए।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय भटनागर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage