कोविड-19 के संबंध में पारा पुलिस ने लोगों को जागरूक किया

लखनऊ। पारा पुलिस द्वारा कोविड-19 के संबंध में एएसपी काकोरी की मौजूदगी में आज गुरुवार दोपहर 1:00 बजे, DDS मैरिज लॉन में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का उद्देश्य कोविड 19 से बचाव व उपाय, सोशल डिस्टेनसिंग व कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन्स का कड़ाई से पालन करने, कोविड वैक्सीन के संबंध में था। बैठक की अध्यक्षता एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार सिंह, एसीएम-6 सूर्यकांत त्रिपाठी ने की।

बैठक में सभी को कोरोना गाइड लाइन्स का कड़ाई से पालन करने, बाहर निकलने पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और सभी वयस्क व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु तथा उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु बताया गया। बैठक में उपस्थिति सभी लोगों ने सहृदय उक्त सभी बातों का खुद पालन करने व दूसरों को भी जागरूक कर पालन कराने का विश्ववास दिलाया गया।

बैठक में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अतरिक्त निरीक्षक रफी आलम, एसआई परमानंद सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण, व्यापारी बंधु व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage